वाटर कूलिंग मशीन का उद्धाटन करते विधायक अग्निमित्रा पॉल 
आसनसोल

भाजपा विधायक ने वार्ड 95 में वाटर कूलिंग मशीन का किया उद्घाटन

लोगों की सेवा करना ही उनका परम धर्म है : अग्निमित्रा पॉल

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 95 स्थित रामबांध जोगियास्थान में वाटर कूलिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। बता दें कि आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने वाटर कूलिंग मशीन का उद्घाटन कर ठंडा जल पीकर लोगों को कहा कि जल ही जीवन है। गौरतलब है कि भाजपा द्वारा विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में दीदी भाई पाड़ा कार्यक्रम चल रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों पहले वार्ड 95 में कार्यक्रम तल रहा था , जहां के लोगों ने पानी की समस्या की बात उठाई थी। उद्घाटन समारोह के मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही उनका परम धर्म है और इसे ध्यान में रखते हुये दीदी भाई पाड़ा कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जिस-जिस वार्ड में लोगों को किसी तरह की कोई भी समस्या है, उसका निवारण किया जा रहा है। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल, आसनसोल साउथ मंडल 2 के अध्यक्ष रामनंद शाह, जयन्तो गोराई, विजय शर्मा, अनमोल सिंह, बिकी यादव, काजल मंडल एवं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT