आसनसोल : एसआईआर प्रक्रिया में एनुमरेशन फॉर्म जमा करने के बाद शनिवार से पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिला में भी हियरिंग की प्रक्रिया शुरू होते ही शनिवार को सुनवाई के पहले दिन राजनीतिक माहौल गरमा गया। गौरतलब है कि आसनसोल के मणिमाला गर्ल्स हाई स्कूल स्थित एसआईआर सहायता केंद्र के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में भारी तनाव का माहौल पैदा हो गया। आरोप है कि डीएम एवं एसडीएम की उपस्थिति में कुछ लोग हियरिंग सेंटर के अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद डीएम ने वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि उन्हें सेंटर के अंदर से बाहर निकाल दिया जाए। इस दौरान भाजपा के कुछ नेताओं के साथ जिला अधिकारी की बहस भी हुई।
भाजपा ने लगाया तृणमूल पर गुंडागर्दी का आरोप
भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल एसआईआर प्रक्रिया को सुचारू रूप से होने नहीं देना चाहती है, इसलिए वह माहौल को खराब कर प्रकिया में देरी करना चाहती है। साथ ही कहा कि भाजपा की ओर से हियरिंग सेंटर के पास एक शिविर लगाया गया था ताकि वहां आने वाले लोगों की मदद की जा सके लेकिन उस शिविर पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया। इस हमला में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
तृणमूल ने आरोपों को किया खारिज
आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने इन आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि भाजपा ने स्कूल के बाहर झंडे लगाकर कैंप बनाया था, जिससे आम लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा था। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।