अंडाल : स्थानीय बांकोला में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने असंगठित मजदूरों के अधिकारों को लेकर शनिवार को एक विशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पांडवेश्वर इलाके में असंगठित मजदूरों पर जो अत्याचार हो रहा है, वह अब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए स्थानीय विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि किसके इशारे पर निजी मालिक श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर उनसे अधिक घंटा काम करवाना नहीं चलेगा।
शरबत पर भाजपा एवं विधायक के बीच छिड़ी जंग
भाजपा द्वारा निकले गये जुलूस में शामिल लोगों के लिए स्थानीय विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने शरबत एवं पेयजल की व्यवस्था करवायी। इसे विधायक ने सौजन्य व्यवस्था बताया। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पलट वार करते हुए कहा कि यह विधायक का मीडिया में प्रचार पाने के लिए एक स्टंड है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पर जब वे अत्याचार कर रहे थे तब उनकी सौजन्यता कहां गयी थी। जब इस सभा को अटकाने का प्रयास किया गया तब सौजन्यता कहां गयी थी। साथ ही उन्होंने अपने हमले को और तेज करते हुए कहा कि शरबत अगर विधायक की अपनी तनख्वाह से होगी तो उनको कोई आपत्ति नहीं पर अगर कोयला चोर, बालू चोर के रुपयों से इस शरबत को पिलाने की व्यवस्था की गयी होगी तो ऐसा शरबत उन्हें मंजूर नहीं है।
पांडवेश्वर की जनता से विधायक मांगें माफी - जितेंद्र तिवारी
भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि स्थानीय विधायक को पांडवेश्वर की जनता से माफी मांगनी होगी। विधायक के ही इशारे पर यहां सभा के लिए पुलिस परमिशन नहीं दे रही थी। माननीय हाईकोर्ट संविधान की रक्षा करते हुए इस सभा की अनुमति दी गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने वालों की सौजन्यता यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी।