पानागढ में सेना और लोगों के बीच हो रही बैठक 
आसनसोल

भारत-पाक तनाव के बीच पानागढ़ वायुसेना स्टेशन पर हाई अलर्ट

सेना ने नागरिकों के साथ बैठक कर सतर्क रहने का दिया परामर्श

दुर्गापुर : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर पानागढ़ स्थित वायुसेना स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में आम नागरिकों को जागरूक और सतर्क रहने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वायुसेना स्टेशन प्रशासन ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से त्रिलोक चंद्रपुर सहित आस-पास के गांवों के लोगों को वायुसेना से संपर्क करने के लिए टोल-फ्री नंबर उपलब्ध कराया है। वहीं ग्रामीणों को विशेष रूप से रात के समय सतर्क रहने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दी जा सके। सरकार ने देशभर में संभावित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। पानागढ़ वायुसेना स्टेशन के प्रतिनिधियों ने कांकसा के त्रिलोक चंद्रपुर ग्राम पंचायत में एक जागरूकता बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान वायुसेना अधिकारियों ने ग्रामीणों को आपात स्थिति में सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि वायुसेना के अधिकारियों ने आने वाले कुछ दिनों तक विशेष निगरानी रखने और रात में जागकर पहरा देने का आवेदन किया है। संदेश वाहन कार्ड के माध्यम से सभी लोगों को वायुसेना स्टेशन का टोल-फ्री नंबर प्रदान किया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत दी जा सके। सायरन बजने की स्थिति में क्या करना है, कहां शरण लेनी है, और कैसे शांत रहते हुए आवश्यक कदम उठाने हैं, इस सबकी विस्तार से जानकारी दी गई। नागरिकों से आतंकित न होकर सतर्क और सजग रहने की अपील की गई है। त्रिलोक चंद्रपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान प्रसनजीत घोष ने बताया कि पानागढ़ वायुसेना स्टेशन के उच्च स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने गांव के लोगों को गंभीरता से सभी निर्देशों का पालन करने को कहा है। पंचायत प्रशासन भी इन निर्देशों का पूरी तरह पालन करेगा और नागरिकों को हरसंभव सहयोग देगा

SCROLL FOR NEXT