कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री प्रदीप मजूमदार 
आसनसोल

भारत की आर्थिक प्रगति पर पड़ेगा युद्ध का प्रभाव-देवाशीष दत्ता

मोहन बागान क्लब की जीत से समर्थकों में उत्साह

दुर्गापुर : मोहन बागान क्लब की शानदार जीत के बाद दुर्गापुर सिटी सेंटर में विजय उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव देवाशीष दत्ता ने देश की आर्थिक प्रगति, युद्ध की आशंका और क्लब की भविष्य की योजनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। देवाशीष दत्ता ने कहा कि भारत की आर्थिक संरचना तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले समय में यह और भी तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं कुछ देश नहीं चाहते हैं कि भारत इतनी तेजजी से तरक्की करे। यह भी युद्ध का एक कारण हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान को इस संदर्भ में नहीं ला रहे हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे हालातों से खुश हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अगर युद्ध होता है, तो भारत की आर्थिक व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। इसका असर दूसरे देशों पर भी पड़ेगा। उम्मीद है कि सभी की सद्बुद्धि जागेगी और यह युद्ध जल्द समाप्त होगा। वहीं मोहन बागान क्लब की आईएसएल, शील्ड लीग, आईएसएल कप और कोलकाता प्रीमियर हॉकी लीग में जीत को लेकर यह समारोह आयोजित किया गया था। देवाशीष दत्ता ने क्लब के पूर्व अध्यक्ष टुटु बसु के प्रति भी सम्मान जताया। उन्होंने कहा, वे मोहन बागान के अध्यक्ष रहे हैं और आगे भी वे इस पद पर रहें। क्लब पिछले तीन सालों में बहुत अच्छे से आगे बढ़ा है। इस अवसर पर पंचायत सह ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, श्यामल गंगोपाध्याय और मोहन बागान के कई समर्थक तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT