आसनसोल

भजन हत्याकांड - रिमांड पर ली गई मृतक की पत्नी को भेजा गया जेल

अभियुक्त धंनजय को दोबारा रिमांड पर लिया गया

आसनसोल : बाराबनी थाना अंतर्गत बलियापुर ग्राम इलाका निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने तथा उक्त हत्या से जुड़े साक्ष्य मिटाने से संबंधित आरोप में बाराबनी थाना पुलिस ने उक्त हत्याकांड में शामिल मृतक भजन चक्रवर्ती की पत्नी प्रियंका चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर उसे भी रिमांड पर लिया था। वहीं उसकी रिमांड अवधि समाप्त होते ही उसे पुनः शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का निर्देश दिया। हालांकि उक्त मामले को लेकर पुलिस ने धंनजय चक्रवर्ती नामक एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर उसे दोबारा रिमांड पर ले रखा है। फिलहाल वह अभी भी रिमांड की ही चक्कर काट रहा है। उक्त पूरे मामले पर मृतक भजन चक्रवर्ती के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

SCROLL FOR NEXT