चोरी मामले की जांच करती पुलिस 
आसनसोल

बेटी की शादी के लिए खरीदे गये गहने और जमा नकदी उड़ा ले गये चोर

असहाय हुई मां पर टूटा दुखों का पहाड़, जांच में जुटी पुलिस

दुर्गापुर : दुर्गापुर प्रांतिका फांड़ी अंतर्गत विद्यासागर पल्ली इलाके में बुधवार को एक दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना से बेटी की शादी से पहले एक मां का सब कुछ लुट गया। इस कारण मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं मामले की जांच में जुट गई। चोरों ने सोना, चांदी के गहने समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं इलाके में चोरी की खबर आग की तरफ फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।

बेटी की शादी से पहले मां हुई कंगाल

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विद्यासागर पल्ली में मधुमिता पाल एक वृद्ध महिला हैं जो अपने घर में अकेली रहती हैं। उनकी बेटी हैदराबाद में नौकरी करती है। मधुमिता एक निजी कंपनी में काम करती हैं। रोज की तरह बुधवार को भी वह काम पर चली गई थीं। काम खत्म करने के बाद रात करीब 9 बजे जब घर लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। इस दौरान घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। यह देख वे शोर मचाने लगीं जिसे सुनकर आसपास के पड़ोसी दौड़कर पहुंचे। मधुमिता पाल ने बताया कि उसके पति का कई साल पहले देहांत हो चुका है। उनकी बेटी की शादी तय हो चुकी है। इसलिए उन्होंने धीरे-धीरे गहने और अन्य जरूरी सामान इकट्ठा करना शुरू किया था। ये सारी चीजें घर की अलमारी में रखी हुई थीं। उन्होंने कहा कि काम से लौटने पर घर का दरवाजा खुला देखा तो सोचा शायद बेटी अचानक आकर उन्हें सरप्राइस देना चाहती है। वहीं दरवाजे धकेलकर जैसे ही अंदर गई तो उनके होश उड़ गए। सब कुछ खत्म हो चुका था। अलमारी खाली थी, गहने, नकदी, सब कुछ गायब थे।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच में जुट गई। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात जारी है। इलाके में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की गई है। मधुमिता पर इस घटना ने दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। इस दौरान बेटी की शादी को लेकर वह सदमे में हैं। उन्होंने बिलखते हुए बताया कि वह तिनका-तिनका जोड़कर बेटी की शादी की तैयारी कर रही थीं मगर अब बर्बाद हो गई।

SCROLL FOR NEXT