आसनसोल : रवींद्र जयंती पर भाजपा की ओर से धादका स्थित एक मैरेज हॉल में छात्र और युवा समाज को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता राज्यसभा के सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि किसी भी देश को विकास की ऊंचांइयों पर ले जाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवा शिक्षित व संगठित होकर देश का विकास करने के लिए आगे रहे। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार केंद्र की नई शिक्षा नीति नहीं लागू करने की बात कह रही है जो सही नहीं है। यहां की सरकार बालू, कोयला, पत्थर, राशन का चावल, लोहा का पैसा खाना जानती है। शिक्षकों की नौकरी बाजारों में पैसे लेकर आलू-प्याज की तरह बेच दी गई। शिक्षकों की नौकरी अदालत द्वारा रद्द करने पर अब योग्य व अयोग्य की बात कह कर बचना चाहती है बंगाल की सरकार जो अब असंभव है। उन्होंने कहा कि पार्षद सालभर विभिन्न उत्सव आदि में जनता का करोड़ों रुपये बर्बाद करते हैं लेकिन लोगों को सड़क, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की पत्नी की मांग का सिंदूर मिटाने वाले पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सैनिक सीमा पर युद्ध कर रहे हैं। भारतीय सैनिकों का अभिनंदन कर उनका हौसला बुलंद करना है। पंजाब, कश्मीर, गुजरात व राजस्थान में काफी तनाव का माहौल है। पाकिस्तान के साथ युद्ध होने की परिस्थिति बनती जा रही है। इस परिस्थिति में सभी को एक होकर देश का समर्थन करना चाहिए। छात्र व युवा संगठित होंगे, तभी देश मजबूत होगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, अरिजीत राय, दिलीप दे, पार्षद गौरव गुप्ता सहित व्यापक संख्या में छात्र, युवा वर्ग उपस्थित थे।