कुल्टी : कुल्टी ब्लॉक अंतर्गत नियामतपुर, बराकर सहित विभिन्न प्राथमिक अस्पताल बदहाल हैं जहां नियमित रूप से चिकित्सक नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर कांग्रेस आईएनटीयूसी सेवादल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष व आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश्वर शर्मा ने कहा कि कुल्टी ब्लॉक अंतर्गत नियामतपुर एवं बराकर प्राथमिक अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से चिकित्सकों के नहीं रहने से क्षेत्र के मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में समय से चिकित्सक उपलब्ध नहीं होते है। मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं होती है। अस्पताल के नाम पर पुराने व जर्जर भवन हैं जहां अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कुल्टी ब्लॉक के सभी अस्पतालों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चिकित्सक रहने को लेकर जिलाधिकारी से मांग की। उन्होंने कहा यदि प्राथमिक अस्पतालों में चिकित्सकों के अलावा मरीजों की दवा सहित विभिन्न सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गई तो संगठन की ओर से सड़कों पर आंदोलन किया जायेगा।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि यादव, काजल दत्ता, सलीम अंसारी एवं मनीष बर्णवाल सहित काफी संख्या में संगठन के लोग शामिल थे।