खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेल क्षेत्र स्थित वार्ड 22 के ट्रैफिक इलाके में रेलवे प्रशासन द्वारा नागरिक सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों में भारी नाराजगी उत्पन्न हो रही है। ट्रैफिक में रेलवे की कॉलोनी है। ट्रैफिक स्थित गोलखोली रेलवे कालोनी की यह सड़क वर्षों से काफी बदहाल अवस्था में है। रेलवे की यह सड़क वार्ड 4 में काजी मोहल्ला के निकट है। इस सड़क से होकर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। रेलवे की इस पूरी सड़क पर केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। सड़क पर गड्ढे और जलजमाव होने से यहां पर आवागमन करने वाले सभी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक रेल कालोनी में नाली और कचरों की नियमित साफ सफाई नहीं होने से यहां गंदगी और बदबू से लोग और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। स्थानीय एक महिला रुकैय्या बीबी उर्फ लक्ष्मी का आरोप है कि सड़क मरम्मत और साफ सफाई की मांग को लेकर उनलोगों ने कई बार रेलवे अधिकारिय़ों का ध्य़ान आकृष्ट किया, लेकिन रेलवे की ओर से समस्याओं पर कोई ध्य़ान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से अब स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जल्द ही जोरदार आंदोलन करने का निर्णय भी लिया है। क्योंकि बारिश के मौसम के पहले यदि सड़क की मरम्मत और नालियों की साफ सफाई नहीं होगी तो लोगों को बरसात में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।