खड़गपुर : शनिवार को खड़गपुर समेत पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिले में भी बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्य तिथि) का पालन किया गया। इस क्रम में खड़गपुर में टाउन थाना के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में काफी लोग जुटे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मूर्ति के सामने मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी, दलित ओबीसी माइनॉरिटी संगठन आदि राजनीतिक दल और संस्थाओं से जुड़े लोग काफी लोगों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीओएम संगठन की राज्य नेत्री रुकैय्या बीबी उर्फ लक्ष्मी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज में दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए काफी उल्लेखनीय कार्य किया है। बाबा साहेब द्वारा किए गए कार्यों के कारण ही आज समाज में दलितों और पिछड़ों को एक सम्मानजनक स्थान हासिल हुआ है। बाबा साहेब ने ही भारत के संविधान की रचना की थी। बाबा साहेब द्वारा किए गए कार्यों से आज देश के सभी लोग उनके प्रति कृतज्ञ हैं। वह लोग हर वर्ष संविधान दिवस का पालन करने के साथ ही बाबा साहेब की जयंती और पुण्यतिथि का पालन कर महान दिवंगत नेता के प्रति कृतज्ञता जता कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।