अंडाल : गत दिनों केंदा क्षेत्र की सुरक्षा टीम ने सीआईएसएफ के केंदा और शंकरपुर कैंप के जवानों और स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से न्यू केंदा हायर पैच में एक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, सुरक्षा टीम ने न्यू केंदा के लीज क्षेत्र में कोयला निकाल रहे थे। सुरक्षा टीमों को देखते ही, सभी अवैध खनन करने वाले अपना कोयला वहीं छोड़कर मौके से भागने में सफल रहे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 12.920 टन लावारिस कोयला बरामद किया। बरामद किए गए कोयले को वजन पर्ची के साथ न्यू केंदा क्षेत्र के क्रशर, न्यू केंदा ओसीपी में जमा करा दिया गया है।