बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 77 में स्वास्थ्य एवं डेंगू को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि वार्ड 77 के शास्त्री नगर खटाल इलाका, बालाजी रोड, हिंदी हाई स्कूल, साव रोड, मुंगेरिया खटाल, मिठाई गली, मल्लिक पाड़ा, दूबे पाड़ा एवं अन्य जगहों पर स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर डेंगू का रिपोर्ट लेते हैं और साफ-सफाई को लेकर लोगों को विशेष ध्यान देने को कहा जाता है। मौके पर मौजूद अंजना बाउरी एवं बिथिका दूबे ने बताया कि उन्हें डेंगू के लिए शास्त्री नगर खटाल, बालाजी रोड एवं हिंदी हाई स्कूल इलाका दिया गया है, जहां की रिपोर्ट तैयार कर सुपरवाइजर को देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वार्ड 77 में तीन सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं, जिसमें 5 ग्रुप काम करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रिपोर्ट लेते समय कई लोग उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं करते। कई सवाल पूछ कर कहा जाता है कि लाइट नहीं है, सड़क खराब है और नाली साफ नहीं होती। उनका कहना है कि वह स्वास्थ्य विभाग से आती हैं और केवल स्वास्थ्य संबंधी मामलों को ही देखती हैं। वहीं इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद गुरमित सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये महिलाएं स्वास्थ्य से संबंधित कार्य करती हैं और कुछ लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर परेशान करते हैं जो उचित नहीं है। उनका काम वार्डों की मरम्मत और सफाई करना नहीं है, बल्कि उनका काम स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की देखभाल करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि वार्ड 77 में हर जगह साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है।