जार जिसमें बम रखा हुआ मिला  
आसनसोल

शमशेरगंज में ताजा बम बरामद होने से सनसनी

मुर्शिदाबाद : शमशेरगंज में ताजा बम बरामद होने की घटना ने फिर सनसनी फैला दी है। इस बार पुलिस ने शमशेरगंज के तिनपाकुड़िया इलाके में एक आम के बगीचे से ताजा बमों से भरा जार बरामद किया है। बम बरामद करने के बाद पुलिस ने उस जगह को घेर लिया। बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है। शमशेरगंज थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आम के बगीचे में ताजा बम किसने रखे थे। स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह कुछ स्थानीय निवासियों ने आम के बगीचे में ताजा बमों से भरा जार देखा। उन्होंने शमशेरगंज थाने को इसकी सूचना दी। इस बीच आम के बगीचे में बमों से भरा जार पड़े होने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस तरह बगीचे में ताजा बमों से भरा जार रखना काफी चिंता का विषय है। बम कभी भी फट सकता है और हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि वक्फ आंदोलन को लेकर हुई हिंसा के बाद समय-समय पर शमशेरगंज के विभिन्न इलाकों से बम बरामद हो रहे हैं और इस बार फिर ताजा बम की बरामदगी ने पुलिस अधिकारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है।

SCROLL FOR NEXT