आशीष चक्रवर्ती के मिदनापुर पीपुल्स कॉपरेटिव बैंक का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद खुशी मनाते तृणमूल समर्थक 
आसनसोल

आशीष चक्रवर्ती बने मिदनापुर पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष

एक बार मिदनापुर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं

मिदनापुर : आशीष चक्रवर्ती को मिदनापुर पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक का अध्यक्ष नामित किया गया है। वह पूर्व विधायक हैं और एक बार मिदनापुर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं।
    मिली जानकारी के अनुसार बैंक के बोर्ड गठन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई। इससे पहले मिदनापुर जिला संगठन अध्यक्ष एवं विधायक सुजॉय हाजरा ने पार्टी के निर्वाचित निदेशकों के साथ बैठक की। सोमवार दोपहर में बैंक के बैठक कक्ष में बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष के रूप में आशीष चक्रवर्ती और उपाध्यक्ष के रूप में संजीत सरकार के नाम प्रस्तावित किये गये। इसे ध्वनिमत से स्वीकृत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि यह सहकारी बैंक 140 वर्ष पुराना है। आधुनिकीकरण कार्य के अलावा बकाया बैंक ऋण की वसूली की जाएगी तथा उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पूरे बैंक सहित सभी शाखाओं में कई बदलाव किए जाएंगे, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सके।

SCROLL FOR NEXT