मुर्शिदाबाद : BJP की 'परिवर्तन संकल्प सभा' रविवार को मुर्शिदाबाद जिले के बड़ंचा ब्लॉक के डाक बंगला हाट में हुई। यह बैठक मुर्शिदाबाद जिले और बहरमपुर संगठनात्मक जिले के बीजेपी अध्यक्ष मलय महाजन की पहल पर हुई। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस सभा के मुख्य वक्ता थे। मंच पर तमलुक के सांसद और पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय, बहरमपुर के बीजेपी विधायक कंचन मैत्रा और दूसरे बीजेपी नेता मौजूद थे। बैठक से अल्पसंख्यक समुदाय को शुभेंदु अधिकारी ने संदेश दिया कि जय श्री राम कहने की जरूरत नहीं है, अगर जरूरी हो तो आप भारत माता की जय कह सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस भाषण के जरिए बीजेपी अल्पसंख्यक वोटरों को एक नरम राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की दई। वहीं मंच से शुभेंदु ने बड़ंचा तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा पर निशाना साधा, जो अभी रिक्रूटमेंट करप्शन केस में जेल में हैं। उन्होंने बड़ंचा ब्लॉक साउथ तृणमूल कांग्रेस प्रेसिडेंट माहे आलम का नाम लिए बिना उन पर भी हमला बोला। उन्होंने 2026 में बंगाल पर कब्जा करने का चैलेंज किया। उन्होंने कहा कि वे खुद कैंपेन करने के लिए मोहल्ले-मोहल्ले और गली-गली जायेंगे। पिछले एक महीने में मुर्शिदाबाद जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में करीब दो हजार बम बरामद हुए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने इसे लेकर कहा कि बम बरामदगी की घटना में वे NIA की जांच चाहते हैं। वहीं कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है। इस राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य के राजनीतिक हलकों का मानना है कि बड़ंचा विधानसभा क्षेत्र को लेकर राजनीतिक गर्मी और बढ़ेगी। तृणमूल के मुर्शिदाबाद-बहरमपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष और कांदी विधायक अपूर्व सरकार ने कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग बीजेपी नेताओं की सस्ती राजनीति पर विश्वास नहीं करते। भाजपा वाले जब भी वह यहां आएंगे, तृणमूल के वोटों का मार्जिन बढ़ेगा।