मुर्शिदाबाद : पुलिस ने करीब 9 लाख रुपया के गांजे की तस्करी के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर रविवार रात फरक्का में कॉलोनी नंबर 2 के फीडर कैनाल के पास एक महिंद्रा बोलेरो कार की तलाशी ली गई जहां उसमें से 86 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त किया गया। गिरफ्तार लोगों को सात दिन की पुलिस कस्टडी के लिए अप्लाई करने के बाद सोमवार को बहरमपुर में एक स्पेशल मादक कोर्ट में पेश किया गया। फरक्का एसडीपीओ शेख शमशुद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम वकील चंद्र बर्मन (39) और दीपिका माली बर्मन (32) हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। वे कूचबिहार जिले के साहेबगंज थाने के बालकुरा इलाके के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार रात एक कार मालदा की तरफ से आ रही थी और झारखंड की तरफ जा रही थी। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर, फरक्का पुलिस स्टेशन के आईसी नीलोत्पल मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने कॉलोनी नंबर 2 के फीडर कैनाल के पास महिंद्रा बोलेरो कार को रोका। वहीं कार की तलाशी लेने पर लगभग 86 किलो 250 ग्राम गांजा मिला। वे कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और एक खास केस दर्ज किया। पुलिस ने कार और गांजा को जब्त कर लिया। फरक्का पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं और गांजा कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था।