मृत BLA-2 जहांगीर शेख का फाइल फोटो  
आसनसोल

SIR हियरिंग की नोटिस से BLA-2 की मौत

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद में एक बार फिर SIR हियरिंग नोटिस को लेकर घबराहट में मौत होने के आरोप लगे हैं। बड़ंचा ब्लॉक के पांचथुपी ग्राम पंचायत के सदस्य और BLA-2 जहांगीर शेख (42) की असमय मौत से पूरे बड़ंचा में दहशत फैल गई है। मृतक जहांगीर शेख बड़ंचा ब्लॉक के पांचथुपी ग्राम पंचायत के पांचथुपी गांव के मुकामपाड़ा इलाके के रहने वाले थे। आरोप है कि SIR हियरिंग नोटिस मिलने के बाद से ही वह बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में आ गये थे। परिवार के सूत्रों के मुताबिक, नोटिस मिलने के तुरंत बाद ही वह बीमार पड़ गये थे। बुधवार सुबह जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो उन्हें पहले पांचथुपी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें कांदी अनुमंडल अस्पताल और बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शुरुआत में डॉक्टरों को शक था कि उसकी मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई है। परिवार का आरोप है कि जहांगीर शेख कई दिनों से SIR से जुड़े काम के बहुत ज्यादा दबाव और मानसिक चिंता से परेशान थे। एक तरफ वह BLA-2 थे, तो दूसरी तरफ वह पांचथुपी ग्राम पंचायत के चुने हुए सदस्य के तौर पर भी काम कर रहे थे। परिवार का दावा है कि दोतरफा दबाव उनकी मौत की वजह बना है। उनकी मौत की खबर फैलते ही बड़ंचा में सनसनी फैल गई। बड़ंचा BDO गोविंदा दास, पुलिस स्टेशन के प्रभारी अनिंदम दास के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता मृतक के घर जा चुके हैं। परिवार ने इस मौत के लिए सीधे तौर पर चुनाव आयोग की प्रक्रिया और SIR सुनवाई के दबाव को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

SCROLL FOR NEXT