मुर्शिदाबाद : बुधवार को कांदी अनुमंडल के बड़ंचा ब्लॉक ऑफिस में सुनवाई के दौरान एक महिला बीमार पड़ गई। पता चला है कि बड़ंचा पुलिस स्टेशन के बेलडांगा गांव की रहने वाली जाहिदा बीबी बीमार होने के बावजूद सुनवाई के लिए ब्लॉक ऑफिस में लाइन में खड़ी थी। देर तक खड़े रहने की वजह से वह अचानक बीमार पड़ गई। आरोप है कि बीमार पड़ने के बाद BLO स्टाफ से बार-बार मदद मांगने पर भी जाहिदा बीबी को कोई मदद नहीं मिली। वहीं जब धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होती गई, तो बड़ंचा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी ने पहल की और बीमार महिला को अपनी गाड़ी से बड़ंचा ग्रामीण अस्पताल ले गए। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से जाहिदा बीबी के परिवार में गुस्सा व्याप्त है। परिवार ने शिकायत की कि देर तक लाइन में खड़े रहने की वजह से वह बीमार पड़ गई। इस घटना पर पॉलिटिकल रिएक्शन भी सामने आए हैं। बड़ंचा उत्तर चक्र के तृणमूल कांग्रेस प्रेसिडेंट गुलाम मोर्शेद ने कहा कि आज इस तरह से कई लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं जिस तरह से आज सुनवाई के नाम पर जाहिदा बीबी को लंबे समय तक खड़ा रखा गया, उससे वह बीमार हो गई हैं। इसके लिए चुनाव आयोग और संबंधित प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस घटना के बाद ब्लॉक ऑफिस में सेवा व्यवस्था के मानवीय पहलू पर सवाल उठने लगे हैं। आम लोगों से लेकर राजनीतिक हलकों तक में बीमार और बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था और गतिविधियों की मांग उठने लगी है।