बरामद पिस्तौल, गोलियां व मैगजीन 
आसनसोल

हथियारों के जखीरे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

7 एमएम के 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 300 राउंड गोलियां और 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में हथियार, नकली नोट और भारी मात्रा में गोलियों के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुर्शिदाबाद पुलिस जिले के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस माजिद इकबाल (लालबाग) ने गुरुवार सुबह बहरमपुर पुलिस स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने रिपोर्टरों को बताया कि बुधवार शाम बहरमपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बहरमपुर पुलिस स्टेशन के सुभाषनगर इलाके से रफिकुल मंडल, साकिरूल शेख, कौसर अली नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोग मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। उनके पास से 7 एमएम के 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 300 राउंड नए कारतूस और 10 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को बहरमपुर जिला अदालत में पेश किया गया, जहां उनके 10 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी गयी। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार लोगों ने झारखंड से 35 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदी थी और उन्हें यहां 50 हजार रुपया में बेचते थे। मुर्शिदाबाद जिला पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियारों और नकली नोटों के धंधे में और कौन-कौन शामिल है। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले बिहार और झारखंड से जिले में बड़ी मात्रा में हथियार आना शुरू होने से पुलिस अधिकारी चिन्ता में पड़ने के साथ ही सतर्क हो गए हैं।

SCROLL FOR NEXT