सिल्क एग्रिकल्चर फेयर का उद्घाटन करते अधिकारी  
आसनसोल

रेशम उद्योग को बढ़ावा देने कि लिए लगा सिल्क एग्रिकल्चर फेयर

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में सिल्क इंडस्ट्री को और मजबूत करने की एक अहम पहल की गई। सेंट्रल सिल्क प्रोडक्शन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और सेंट्रल सिल्क बोर्ड की पहल पर शुक्रवार को सिल्क एग्रिकल्चर फेयर लगाया गया। इस मेले में सिल्क (रेशम) किसान, शोधकर्ता और अधिकारी एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए। सिल्क फार्मिंग की मॉडर्न टेक्नोलॉजी, अच्छी क्वालिटी के बीज, कीड़े पालने के साइंटिफिक तरीकों से लेकर धागा बनाने की मॉडर्न टेक्नीक तक, हर चीज पर डिटेल में चर्चा की गई और उसे दिखाया गया। इस मेले का मुख्य मकसद रेशम किसानों की आमदनी बढ़ाना, आत्मनिर्भरता पक्का करना और रेशम उद्योग का भविष्य मजबूत करना है। यह कहा जा रहा है कि यह पहल सिल्क फार्मिंग को और खुशहाल और फायदेमंद बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। सेंट्रल सिल्क बोर्ड के तहत सेंट्रल सिल्क रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लगे इस मेले का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रुबिया सुल्ताना ने किया। उन्होंने रिबन काटकर इवेंट का उद्घाटन करने के अलावा, दीये जलाकर और शहतूत के पेड़ों को पानी देकर भी खास आकर्षण पैदा किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेशम उत्पादन एवं अनुसंधान केंद्र मुर्शिदाबाद के निदेशक एस. गांधी दास और मुर्शिदाबाद जिले की अध्यक्ष रुबिया सुल्ताना के साथ-साथ संगठन के वैज्ञानिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए।

SCROLL FOR NEXT