हथियार के साथ गिरफ्तार तस्कर  
आसनसोल

बंदूकों के साथ तस्कर गिरफ्तार फोटो

मुर्शिदाबाद : पुलिस ने रानीतला थाने के भांडारा गांव से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के साथ ही उसके घर के पास खेत में बने एक खाली पंप हाउस से दो देसी बंदूकें और 70 राउंड कारतूस जब्त किए गए। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद होने की घटना का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनारुल सरकार है। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की खास धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति को गुरुवार को लालबाग अनुमंडल कोर्ट में 7 दिनों की पुलिस कस्टडी के लिए पेश किया गया। वहीं जज ने तीन दिन का आदेश दिया। भगवानगोला SDPO बिमन हलदर ने बताया कि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पंप हाउस पर छापेमारी में दो देसी बंदूकें और 70 राउंड कारतूस जब्त किए गए। जब्त किए गए हथियार दूसरे राज्य से लाकर रखे गए थे।

SCROLL FOR NEXT