आसनसोल

आसनसोल साउथ थाना ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

उत्सर्ग रक्तदान अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्सर्ग रक्तदान अभियान के तहत आसनसोल साउथ थाना द्वारा गोधुली स्थित ब्लड डोनेशन सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालक आसनसोल साउथ थाना द्वारा किया जा रहा था। इस रक्तदान शिविर में आसनसोल साउथ थाने के महिला और पुरुष अधिकारियों के साथ-साथ सिविक वॉलंटियरों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान 25 यूनिट रक्त संग्रह कर बल्ड बैंक को सौंप दिया गया। मौके पर उपस्थित साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का दायित्व न केवल कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है, बल्कि समाज को स्वस्थ रखने और पुलिस-जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू, एसआई अनन्या दे, संजय पाण्डे, रक्तदान आंदोलन के नेता प्रबीर धर, पुलक चक्रवर्ती, अभिनव मुखर्जी के साथ-साथ थाने के अन्य अधिकारियों और सिविक वॉलंटियर्स उपस्थित थे।


SCROLL FOR NEXT