आसनसोल

आसनसोल नगर निगम कमिश्नर को पीबीडीसीसी ने किया सम्मानित

आसनसोल नगर निगम के विकास क्षेत्र में संगठन की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर अदिति चौधरी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया एवं पदाधिकारियों ने अदिति चौधरी को फूलों का गुलदस्ता और मोमेंट देकर सम्मानित किया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया ने कमिश्नर को आसनसोल शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से अवगत कराया और बताया कि हर दिन लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। उन्होंने शहर के विकास के साथ-साथ कई समस्या से भी अवगत कराया। साथ ही संगठन के सदस्यों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि आसनसोल नगर निगम के विकास के क्षेत्र में उनके संगठन की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा। वहीं अदिति चौधरी ने संगठन के सदस्यों को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि नगर निगम के विकास में व्यापारिक संगठनों का सहयोग अति आवश्यक होगा। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के सेक्रेटरी अजय खेतान, कोषाध्यक्ष संजय तिवारी एवं नरेश अग्रवाल मुख्य रूप से उस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT