आसनसोल : आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आसनसोल श्याम मंदिर परिसर में सावन मेला को लेकर एक बैठक की गई। बैठक की शुरुआत समिति के गीतों के द्वारा की गई एवं उसके बाद सावन मेला को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य महिलाओं को बिजनेस की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर आत्मनिर्भर बनाना है। मौके पर उपस्थित आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान ने बताया कि सावन मेला सिर्फ सावन मेला नहीं बल्कि फैशन और जीवन शैली प्रदर्शनी सह बिक्री मेला है, जहां सभी तरह के स्टॉल लगे रहते हैं, जिसमें गेम्स, फन, फूड्स, गिफ्ट, कपड़ा एवं कई समान शामिल हैं और सभी जगह के लोग इस मेला में आकर कुछ न कुछ खरीदारी करते हैं। वहीं प्रांतीय संपादिका मधु डुमरेवाल ने बताया कि आसनसोल क्लब में 22 जून को सावन मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 45 स्टॉल लगे रहेंगे और महिलाओं उद्यमियों को एक प्लेटफार्म मिलता है और वे अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेंगी। वहीं प्रांतीय बाल बिकास प्रमुख निधि पसारी ने बताया कि सावल मेला सावन मेला नहीं बल्कि फूल पैकेज धमाल मेला है, जो महिलाओं को एक नया मंच प्रदान करता है। साथ ही यहां कई प्रकार के स्टॉल लगे रहते हैं और बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन रहता है। इस मौके पर आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के सचिव कांता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा माखड़िया, उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, कृति खेतान, निधी बोरुका, स्नेहा खेमानी, शीतल जालान, सबिता जालान, रचना माखड़िया, सबिता जालान एवं अन्य लोग उपस्थति थीं।