मुख्य अतिथि सचिन राय को क्लब सदस्य सम्मानित करते 
आसनसोल

आसनसोल ग्राम में आयोजित रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

आसनसोल : आसनसोल ग्राम में मंगलवार को सारथी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन व्यवसायी सह समाजसेवी सचिन राय ने रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर एवं उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिविर को संबोधित करते सचिन राय ने कहा कि गर्मी में जिला अस्पताल में रक्त की कमी हो जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए सारथी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इस दान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मौके पर ग्राम के 31 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में जिला अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. कंकन राय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर सहित सारथी क्लब के सदस्य मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT