बर्नपुर : आसनसोल आद्रा रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में करीब 120 समर्थकों के साथ बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे रोको आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि रेलवे रोको आंदोलन का उदेश्य बर्नपुर के नागरिकों के पक्ष में ट्रेन सेवाओं की बेहतरी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन चलाया गया। आसनसोल आद्रा रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन बर्नपुर के अध्यक्ष आराध्या चक्रवर्ती ने कहा कि कोविड के दौरान कई ट्रेनें बंद हैं, जिस कारण आज रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त रेल रोको आंदोलन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और बर्नपुर के एसएमआर को ज्ञापन देने के बाद 10.40 में समाप्त हो गया। रेलवे सामान्य और शांतिपूर्ण तरीके से काम कर रहा है और रेलवे की संपत्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आसनसोल आद्रा रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन की क्या हैं मांगें
आसनसोल आद्रा रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्यों की मांगे हैं कि कोविड के दौरान निलंबित सभी ट्रेनें निर्धारित समय व कार्यक्रम के अनुसार शुरू की जायें। ट्रेन नंबर 18182, 13287/13288, 18449/18450, 15630/15629, 15929/15930 के रूप में 5 ट्रेनों का बर्नपुर स्टेशन पर ठहराव किया जाये। बर्नपुर रेलवे यात्री के पक्ष में रेलवे कैंटीन शुरू करने के साथ बर्नपुर स्टेशन से गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आसनसोल आद्रा रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्य, आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी अजय कुमार गोराई, एसआई एके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।