मुर्शिदाबाद : रानीनगर थाने की पुलिस ने 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात रानीनगर थाने के कातलामारी-2 पंचायत में यूसुफ के बटतला इलाके में की गई छापेमारी में उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठियों में मोहम्मद अब्दुल्ला, केताबुर, कमालुद्दीन, कलीमुद्दीन, मोहम्मद सेलिम तथा मोहम्मद ज्वेल राणा शामिल हैं। 6 बांग्लादेशियों के साथ रानीनगर के राधागोबिंदपुर निवासी असराइल शेख को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को लालबाग अनुमंडल न्यायालय में पेश कर सात दिनों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया गया। न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। पुलिस ने कहा कि बांग्लादेशियों ने रानीनगर सीमा के माध्यम से भारतीय मुख्य भूमि में अवैध रूप से प्रवेश किया था। स्थानीय स्रोतों से जानकारी मिलने पर, उन्हें उस रात यूसुफ के बटतला इलाके में की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। डोमकल अनुमंडल पुलिस अधिकारी शुभम बजाज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को घुसपैठ के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।