मुर्शिदाबाद : डोमकल पुलिस ने एक हथियार तस्कर को एक देसी पिस्तौल और 102 राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। रविवार की देर रात पुलिस ने डोमकल थाने के झाउबेरिया मोहरमतला इलाके में छापेमारी कर असराफुल मंडल नामक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और भारी मात्रा में गोलियां जब्त की गयी। गिरफ्तार व्यक्ति का घर डोमकल के जुगिंडा मोल्लापाड़ा में है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह वहां हाथ बदलने आया था। डोमकल अनुमंडल पुलिस अधिकारी शुभम बजाज ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति लंबे समय से हथियारों की तस्करी में शामिल है। सूत्रों के अनुसार, हथियार तस्कर को हाथ बदलने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर, शमशेरगंज थाने के डाकबंगला पाकुड़ रोड से सटे घोरमारा इलाके से रविवार रात दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक बन्दूक, एक राउंड गोली, तीन मैगजीन और एक बाइक जब्त की गई है।