मुर्शिदाबाद : पुलिस ने शनिवार देर रात रघुनाथगंज के तेघरी एप्लेक्स डैम इलाके से 20 लाख रुपये मूल्य के हेरोइन के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त जियाबुल शेख, मसदुल शेख और अब्दुल गफ्फार शेख हैं। ये सभी रघुनाथगंज थाने के तेघरी गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से 400 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। वहीं जब गिरफ्तार लोगों को रविवार को बहरमपुर में विशेष ड्रग कोर्ट में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साव ने कहा कि वे लोग यहां किसी को हेरोइन देने आये थे। गुप्त स्रोत से सूचना मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जब्त हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 20 लाख रुपया है। तीनों को ड्रग व्यापार के संबंध में आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। रघुनाथगंज पुलिस स्टेशन ने कहा कि गोपनीय स्रोतों से जानकारी मिली थी कि उस रात तेघरी एप्लेक्स डैम क्षेत्र में ड्रग्स का आदान-प्रदान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, शाम से ही इलाके में निगरानी शुरू हो गई थी।