सीमांत क्षेत्र से गिरफ्तार बांग्लादेशी  
आसनसोल

सीमांत क्षेत्र से देश में प्रवेश करता बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : भगवानगोला थाने की पुलिस ने देश में घुसपैठ के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसे बुधवार को आधी रात भगवानगोला थाने के चर बाबूपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद राजू है। वह बांग्लादेश के राजशाही जिले के गोदागरी जिले के चर हनुमंतनगर का रहने वाला है। गुरुवार को जब उसे लालबाग अनुमंडल अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। भगवानगोला थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक चर बाबूपुर सीमा के रास्ते इस देश में दाखिल हुआ था। उसे घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया कारण वह इस देश में दाखिल होने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। विशेष धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जांच और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। भगवानगोला थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठिया बुधवार देर रात भगवानगोला के चर बाबूपुर स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पैदल ही गांव में प्रवेश कर रहा था। स्थानीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद युवक को रोककर पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया है। प्रारंभिक अनुमान है कि सीमा पर पकड़ा गया युवक तस्करी गिरोह से जुड़ा है। वहीं बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति के बीच मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से देश में लोगों की लगातार घुसपैठ ने जिला महानिरीक्षक व पुलिस के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

SCROLL FOR NEXT