मुर्शिदाबाद : लालगोला थाना अंतर्गत मया पंचायत के पंडितपुर में मंगलवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों घुसपैठियों के नाम अब्दुर रकीब और कौसर अली हैं। दोनों बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज थाना अंतर्गत चर अलातुमी के निवासी हैं। वहीं स्थानीय अजीजुर शेख को अपने घर में दो बांग्लादेशियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अजीजुर शेख को अब्दुर रकीब का ससुर बताया जाता है। बुधवार को तीनों को लालबाग अनुमंडल अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। भगवानगोला एसडीपीओ बिमान हलदर ने कहा कि स्थानीय स्रोत से सूचना मिली थी कि लालगोला के पंडितपुर में अजीजुर शेख नामक व्यक्ति के घर में दो घुसपैठिए पनाह लिए हुए हैं। खबर के मुताबिक मंगलवार देर रात पंडितपुर स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई तथा साथ ही दोनों घुसपैठियों सहित उसे भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लालगोला थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों बांग्लादेशी तीन साल पहले लालगोला सीमा के रास्ते देश में दाखिल हुए थे और पंडितपुर निवासी अजीजुर शेख के घर में शरण ली थी। इसके बाद से वे पंडितपुर में ही रह रहे थे। वहीं अब्दुर रकीब की कुछ साल पहले उसे शरण देने वाले अजीजुर शेख की बेटी से शादी हुई थी। हाल ही में स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो बांग्लादेशी पंडितपुर के एक घर में शरण लिए हुए हैं। इसके बाद से इलाके में निगरानी रखी जा रही थी। बुधवार देर रात अजीजुर शेख के घर पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे देश में प्रवेश करने के लिए वैध दस्तावेज मांगने पर वे नहीं दिखा सके। वहीं अजीजुर शेख को भी गिरफ्तार किया गया।