मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना के नजीरपुर पूर्वपाड़ा इलाके में सोमवार देर रात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष और बमबाजी हुई। बताया जा रहा है कि दो राउंड फायरिंग भी हुई। बम विस्फोट में निजामुद्दीन शेख उर्फ कालू नामक व्यक्ति घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे पहले हरिहरपाड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और बाद में कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार निजामुद्दीन और रतन गुटों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते सोमवार रात दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान भारी बमबाजी हुई। इस घटना से इलाके में काफी तनाव पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्ष सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं। हरिहरपाड़ा के विधायक नियामत शेख ने कहा कि वे लोग तृणमूल से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने सुना है कि जमीन विवाद को लेकर झमेला हुआ है। पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार सानी राज ने कहा कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक बंदूक जब्त की गई है। बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।