मुर्शिदाबाद : रविवार की रात बहरमपुर थाने की पुलिस और मुर्शिदाबाद जिला पुलिस की एसओजी ने शिलपुर इलाके में संयुक्त अभियान चलाकर हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मसूद शेख है। उसके पास से 7 एमएम की 3 पिस्तौल, 10 राउंड गोलियां और 6 मैगजीन जब्त किये गये। उसका घर सागरपाड़ा थाने के पूर्व काजीपाड़ा है। गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को बहरमपुर जिला अदालत में 10 दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध के साथ पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। बहरमपुर थाने के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर टोटो पर सवार था। गिरफ्तारी और तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार जब्त कर लिये गये। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह इन्हें मुंगेर से लाकर फरक्का में किसी को बेचता था।