मुर्शिदाबाद : कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर कांदी अनुमंडल प्रशासन ने एक तृणमूल नेता की तीन अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। मुर्शिदाबाद जिले के कांदी अनुमंडल अंतर्गत बड़ंचा ब्लॉक के अफ्रीका हिमघर से सटे इस इलाके में तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के आलीशान पार्टी कार्यालय भवन को काफी पहले ध्वस्त कर दिया गया था। वहीं इस बार तृणमूल नेता सफीउर रहमान की अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को पुलिस की मौजूदगी तोड़ा गया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई तीन दुकानों को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेश पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला दर्ज किया गया था। उस मामले के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन पर बने निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेता सफीउर रहमान ने बड़ंचा के अफ्रीका हिमघर से सटे इलाके में सरकारी जमीन पर दुकान बना ली थी। वह तृणमूल के बड़ंचा ब्लॉक-2 के अध्यक्ष हैं। कांदी अनुमंडल लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शुभ्रकांति दत्ता ने कहा कि दुकान सरकारी जमीन पर बनी थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।