चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार दोनों अभियुक्त 
आसनसोल

फरक्का रेलवे पुलिस ने चोरी के 147 मोबाइल फोन किये बरामद

उत्तर प्रदेश से लाकर बांग्लादेश भेजने की थी योजना

मुर्शिदाबाद : फरक्का रेलवे पुलिस ने बांग्लादेश में तस्करी किए जाने से पहले 147 मोबाइल फोन बरामद किए। इस घटना में मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम दाऊद इब्राहिम (24) और ताहिरूप शेख (25) हैं। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात फरक्का न्यू फरक्का स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर छापेमारी की गई। उत्तर प्रदेश से आ रही यूपी ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके बैग से विभिन्न कंपनियों के 147 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को गिरफ्तार लोगों को सात दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध पर जंगीपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए लाए जा रहे थे और उन्हें कालियाचक के रास्ते सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी।

SCROLL FOR NEXT