हजार दुआरी पैलेस में पर्यटकों की भीड़  
आसनसोल

पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से मुर्शिदाबाद के विभिन्न व्यवसायियों के चेहरे पर छाई मुस्कान

मुर्शिदाबाद : पूजा का सीजन शुरू होते ही मुर्शिदाबाद के पूर्व नवाबी तालुका के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। सुबह से शाम तक हजारदुआरी पैलेस संग्रहालय, वासिफ मंजिल, कटरा मस्जिद, काठगोलाप बागान, मोती झील समेत पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के कई होटलों के अधिकांश कमरे दिवाली तक बुक हो चुके हैं। स्वाभाविक रूप से पर्यटन तथा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान है। मोती झील के कर्मचारी सिराजुल हुसैन ने बताया कि पूजा सीजन में पर्यटकों की अच्छी भीड़ हो रही है। प्रतिदिन औसतन पांच हजार टिकट बिक रहे हैं। हजारदुआरी पैलेस संग्रहालय, मोती झील, कटरा मस्जिद, काठगोलाप बागान जैसे पर्यटन स्थलों पर साल भर देश-विदेश से पर्यटक मुर्शिदाबाद आते हैं। उल्लेखनीय है कि नवाबों के शहर में हजारों परिवारों की आजीविका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटकों पर निर्भर करती है। शहर के एक होटल व्यवसायी स्वप्न दास ने बताया कि पंचमी से ही ज्यादातर कमरे बुक हो जाते हैं। उन्हें दिवाली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद रहती है। इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में पर्यटक पहले से ही कमरों की बुकिंग करवा रहे हैं। लालबाग तांगा संघ के सचिव मनु शेख ने बताया कि मार्च में सर्दियों का मौसम खत्म होते ही यहां पर्यटन व्यवसाय मंदा पड़ने लगा था। नतीजतन, तांगा चालकों को भारी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। पूजा का मौसम शुरू होते ही हालात बदलने लगे हैं और पर्यटक फिर से मुर्शिदाबाद का रुख कर रहे हैं। कटरा मस्जिद के सामने मुशर्रफ अली की घर की सजावट की दुकान है। उन्होंने बताया कि इस साल पूजा से पहले ही अच्छी बिक्री हो रही है। मुर्शिदाबाद डिस्ट्रिक्ट हेरिटेज एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव स्वप्न भट्टाचार्य ने बताया कि उम्मीद के मुताबिक, पूजा के मौसम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटक ट्रेन के साथ-साथ बस और छोटी गाड़ियों से भी आ रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT