आसनसोल

57 किलो ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार

आसनसोल : कुछ दिनों पहले आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने रेलपार इलाका स्थित झांसी रानी मैदान में छापामारी कर तकरीबन 57 किलो ग्राम गांजा समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लिए गए अभियुक्तों में मुर्शिदाबाद जिले के साबिर शेख, सहाबुर शेख, हसानुर जमन मंडल तथा सिंटू शेख शामिल थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुछ पैकेट में रखे तकरीबन 57 किलो ग्राम गांजा भी बरामद किया था। वहीं इन अभियुक्तों की रिमांड अवधि समाप्त होते ही उन्हें पुनः सोमवार को आसनसोल जिला अदालत के एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें पुलिस के साथ भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये आभियुक्त शहर में उक्त मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले थे। हालांकि यह कुछ कर पाते कि पुलिस को इनकी भनक लगते ही सभी पकड़े गए थे।

SCROLL FOR NEXT