बर्नपुर : बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की ओर से बर्नपुर स्थित गैलेक्सी मॉल के एक सभागार में सभी कॉन्ट्रैक्टरों को लेकर एक विशेष बैठक की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पदाधिकारियों को उत्तरीय एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसोसिएशन के महासचिव शुभदीप ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कॉन्ट्रैक्टरों से बात कर उनका परिचय लिया एवं उसके बाद नए पदाधिकारियों की नाम की घोषणा की। बैठक में बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का नया अध्यक्ष सैयद इम्तियाज अहमद, चेयरमैन पीके ठाकुर, उपाध्यक्ष तापस बनर्जी, महासचिव शुभदीप ठाकुर को बनाया गया।
बैठक को संबोधित करते क्या कहा पदाधिकारियों ने
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महासचिव शुभदीप ठाकुर ने कहा कि बैठक में जितने भी कॉन्ट्रैक्टर उपस्थित हैं, वह अपने मिट्टी के हैं और वे चाहते हैं कि सभी के पास काम हो। आईएसपी के आधुनिकीकरण का काम बाहरी ठेकेदारों के बजाय स्थानीय ठेकेदारों को मिले, इसका ध्यान एसोसिएशन रखेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सेल आईएसपी में 35 हजार करोड़ रुपये के आधुनिकीकरण परियोजना का कार्य आ रहा है और बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के ठेकेदारों को उनकी योग्यता के अनुसार काम मिले, इस पर विशेष जोर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ठेका कर्मियों का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की राशि 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये इस साल से कर दी गई है। बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष सैयद इम्तियाज अहमद ने एसोसिएशन में कई सुधार करने का परामर्श दिये, जिसमें बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के सदस्यों को फिर से फॉर्म भर कर नवीनीकरण करने, योग्यता के अनुसार ठेका दिलाने, एसोसिएशन को शक्तिशाली बनाने के लिए आपसी सहयोग को बनाये रखने का परामर्श दिया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी ठेकेदार सदस्य को योग्यता के अनुसार काम दिलाने का दायित्व एसोसिएशन का रहेगा। इस मौके पर बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन का अध्यक्ष सैयद इम्तियाज अहमद, चेयरमैन पीके ठाकुर, उपाध्यक्ष तापस बनर्जी, महासचिव शुभदीप ठाकुर, सहायक सचिव मुन्ना यादव, मदन लाल जायसवाल , प्रकाश चक्रवर्ती, सैयद अजहर सहित काफी संख्या में ठेकेदार एवं ठेका कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।