काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट  
आसनसोल

अंडाल एयरपोर्ट अलर्ट मॉड पर, सुरक्षा बढ़ाई गई

अंडाल : ऑपेरशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पहलगाम का बदला लेने के बाद पाकिस्तान ने कई हमले किये जिसे हमारे देश की सेना ने एस-400 मिसाइल डिफेन्स सिस्टम के जरिये पूरी तरह से विफल कर दिया। पड़ोसी देश के नापाक मंसूबों तथा बौखलाहट को देखते हुए देश के अन्य एयरपोर्ट की तरह अंडाल (दुर्गापुर) स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट अलर्ट मॉड पर रखा गया है। एयरपोर्ट तथा आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को एनएच-19 से एयरपोर्ट तक सड़क पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल ने कहा कि देश के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट किया गया है। इस कड़ी में अंडाल एयरपोर्ट परिसर एवं संलग्न इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन हर तरह से एहतियात बरत रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिन यहां से विभिन्न गंतव्यों के लिए फ्लाइट ऑपरेशन्स स्वाभाविक रहा।

SCROLL FOR NEXT