अंडाल : अंडाल (दुर्गापुर) एयरपोर्ट से चेन्नई और हैदराबाद के लिए सोमवार को इंडिगो की विमान ने उड़ान नहीं भरी। इस दिन यहां से दोनों गंतव्यों के लिए उड़ानें रद्द रहीं। अंडाल एयरपोर्ट डायरेक्टर कैलाश मंडल ने कहा कि दोनों गंतव्यों (चेन्नई और हैदराबाद ) के लिए आगामी 11 दिसंबर तक उड़ानें रद्द रहेंगी। वहीं इस फैसले से दोनों शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस ने सभी प्रभावित यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। यात्रियों को बुकिंग रद्द करने, टिकट की तारीख बदलने या धन वापसी के विकल्पों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।