आसनसोल

एएनसीसी ने नई बस्ती प्रीमियर लीग अपने नाम की

फाइनल एएनसीसी और एचएनसीसी के बीच खेला गया

बर्नपुर : नई बस्ती क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टीपू सुल्तान मोड़ स्थित सैयद इकबाल ग्राउंड में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल था। गौरतलब है कि फाइनल मैच आलम नगर क्रिकेट क्लब (एएनसीसी) और हमीद नगर क्रिकेट क्लब (एचएनसीसी) के बीच खेला गया, जिसमें आलम नगर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल कर नई बस्ती प्रीमियर लीग अपने नाम की। इस मौके पर सैयद इकबाल हुसैन, सैयद निहाल अहमद, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद अशोक रूद्र, राकेश शर्मा, संध्या दास, तजेंद्र सिंह बल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT