आसनसोल

एएमसी प्रतिनिधियों ने सेल आईएसपी के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

आउटसोर्सिंग श्रमिकों के वेतन में समानता को लेकर ध्यान आकर्षित कराया गया

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के प्रतिनिधियों ने सेल आईएसपी के सीजीएम एचआर(आईसी) व सीजीएम टाउन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि इस ज्ञापन के माध्यम से आईएसपी के अधिकारियों को जानकारी दी की आईएसपी के आधुनिकीकरण के दौरान स्थानीय युवाओं की भर्ती और आउटसोर्सिंग श्रमिकों के वेतन में भेदभाव को दूर किया जाये। मौके पर आसनसोल नगर निगम के वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र ने बताया कि सेल आईएसपी का आधुनिकीकरण होने जा रहा है, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है और वे चाहते है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता मिले। साथ ही उन्होंने आउटसोर्सिंग श्रमिकों के वेतन का मुद्दा उठाते हुये कहा कि दुर्गापुर व बर्नपुर इस्पात संयंत्र का वेतन एक समान हो। वहीं सीजीएम एचआर(आईसी) ने आश्वाशन दिया कि पहले स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी, इसको लेकर हेड ऑफिस में बात की जायेगी। इस मौके पर वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र, वार्ड 77 के पार्षद गुरमित सिंह, वार्ड 98 के पार्षद कहकशा रियाज उपस्थित थीं।

SCROLL FOR NEXT