आसनसोल

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने आयोजित किया दो दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप

ऑनलाइन कैंप में बच्चों को सिखाई गई कई गतिविधियां

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पश्चिम बंगाल प्रांत के द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप(मदर्स डे स्पेशल) आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि ये समर कैंप बाल बिकास प्रमुख निधि पसारी द्वारा आयोजित की गई है जो की नि:शुल्क है, इस कार्यक्रम में उनके साथ उनकी सहयोगी स्नेहा खेमानी है। समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने खूब मस्ती की और अलग -अलग क्रिया कलाप पांच ट्रेनर के द्वारा खेल -खेल में बच्चों को सिखाई गई। साथ ही बच्चों को प्रेरित कहानी सुनाई गई। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। निधि पसारी ने बताया कि बच्चो की संख्या 75 थी ,साथ ही पश्चिम बंगाल प्रांत के वरिष्ठ पदाधकारियों ने कार्यक्रम में जुड़कर बच्चो का मनोबल बढ़ाया। वहीं मदर्स डे स्पेशल पर बच्चों को एआई ऐप ज्ञान, मॉक ड्रिल, आइसक्रीम स्टिक के साथ फोटो फ्रेम, कार्ड बनाना, मस्ती के साथ कहानी सुनाना, मंत्र स्नान, चिकित्सा, खजूर के लड्डू, कोल्ड कॉफी , वार्मअप गेम्स एवं मदर्स डे से संबंधित क्रिया कलाप सिखाई गई। इस मौके ट्रेनर बिंदु भगत, मधु डूमरेवाल , प्रियंका सेठ रॉय, तनु तुलस्यान, ऋचा गोयल , सिद्धि सुल्तानिया, प्रीति खेमानी , शीतल जालान उपस्थित थी।

SCROLL FOR NEXT