आसनसोल

अखाड़ा निकालने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने कराया मामला शांत

पुलिस ने मामले को करावाया शांत

बर्नपुर : मुहर्रम अखाड़ा निकालने को लेकर रविवार रात बर्नपुर रहमत नगर उर्दू मोड़ के पास जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा की दोनों अखाड़ा कमेटियों की तरफ से तनातनी बन गयी थी। इस दौरान इस मामले की सूचना मिलते ही हीरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। गौरतलब है कि बर्नपुर में कुल 11 अखाड़ा कमेटी मुहर्रम की दशमी में शहर में ताजिया जुलूस अपने खलिफों की अगुवाई में निकला। ताजिया जुलूस को लेकर मुहल्ला कमेटी की ओर से एक से बढ़कर एक ताजिया बनाये गये थे। सभी अखाड़ा कमेटियों ने अपने ताजिया जुलूस के लिए पूर्ण समय का ध्यान रखते हुए अखाड़ा निकाले। वहीं 3 नं. अखाड़ा रहमत नगर मुहर्रम कमेटी एवं रहमत नगर लगान क्लब अखाड़ा के बीच अखाड़ा निकालने को लेकर जमकर विवाद हुआ। मौके पर 3 नं. अखाड़ा रहमत नगर मुहर्रम कमेटी के सोहराब अली ने आरोप लगाया कि बर्नपुर में लाइसेंस प्राप्त अखाड़ों की कुल संख्या 11 है तो यह नया अखाड़ा कहां से आया और इसे निकलने की अनुमति किसने दी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अगर इस तरह से कोई भी मनमाने ढंग से अखाड़ा निकालेगा तो ऐसे 100 क्लब और हैं। सभी अपना-अपना अखाड़ा निकालने लगेंगे। अगर कोई अनहोनी हो जायेगी तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। वहीं रहमत नगर लगान क्लब अखाड़ा के शम्स खान उर्फ बबलू ने कहा कि वे लोग शांति पूर्ण तरीके से अखाड़ा निकाल रहे थे पर 3 नं. अखाड़ा अचानक आकर उनके अखाड़ा को रोक दिया और कहा कि परमिशन किसने दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे लोग अगले वर्ष भी अखाड़ा निकाले थे और उन्हें कहा गया था कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो अनुमति मिल जायेगी। वहीं जब अखाड़ा निकाला गया तो रहमत नगर उर्दू मोड़ के पास उनके अखाड़ा को रोक दिया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है तो फिर 3 नं. अखाड़ा के लोगों को क्या परेशानी है ? वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामूली विवाद हुआ था उसे ठीक कर लिया गया।

SCROLL FOR NEXT