आसनसोल

अहिबरन महिला मंच ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव

महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को किया उजागर

आसनसोल : अहिबरन महिला मंच के द्वारा आसनसोल एनएस रोड स्थित बरनवाल घर्मशाला में बरनवाल महिलाओं के द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अहिबरन महिला मंच की विशेष अतिथियों के स्वागत भाषण एवं महाराजा अहिबरन को याद करते हुये एवं गणेश वंदना के साथ की गई। सदस्यों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भक्ति गीतों पर महिलाएं खूब झूमीं और सावन की हरियाली महोत्सव, सोलह श्रृगार कर मनाया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य अतिथि गीता बरनवाल, अरूणा बरनवाल एवं उमा बरनवाल के द्वारा किया गया। साथ ही महिलाओं ने परंपरा के अनुसार सावन के गीत गाए। इस दौरान भगवान शिव के भजन और कीर्तन भी किये गये। मौके पर मंच की अध्यक्ष सुषमा बरनवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंच द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को उजागर करते हुए इस पवित्र माह में भगवान शिव की भक्ति और सावन महोत्सव मनाया। वहीं अन्य सदस्यों ने भी सावन महोत्सव मनाते हुए मंच की विशेषताओं को समझाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर मंच की सचिव सुनीता बरनवाल, कोषाध्यक्ष सरिता सुमन बरनवाल, उपाध्यक्ष शिखा बरनवाल, सह कोषाध्यक्ष अनीता बरनवाल एवं अहिबरन महिला मंच की अन्य सदस्यएं उपस्थित थीं।

SCROLL FOR NEXT