दुर्गापुर : दुर्गापुर में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से विशाल रैली निकाली गई। भिरंगी से प्रांतिका तक आयोजित रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से बुलडोजर राज, केंद्रीय उपक्रमों में रोजगार के विलोपन और SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हिंदी प्रकोष्ठ के नेता सिंटू भुईयां, डीएमसी के वाइस चेयरपर्सन धर्मेंद्र यादव, तृणमूल दो नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी, पार्षद रूपेश यादव, दिनेश यादव, राखी तिवारी, राजू सिंह सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर लागू कर भाजपा सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन बंगाल की जनता उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी। एसआईआर के नाम पर बस्ती इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पष्ट कर चुकी हैं कि किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं कटना चाहिए। डीटीपीएस माया बाजार इलाके में गरीबों को बिना पुनर्वास दिये हटाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक इनके पुनर्वास को लेकर कोई ठोस आदेश जारी नहीं किया है। भाजपा ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन न तो युवाओं को नौकरी मिली और न ही 100 दिन के काम का बकाया भुगतान किया गया। केंद्र सरकार बंगाल के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल प्रत्याशियों को स्थानीय लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के बाद राज्य से भाजपा का नामो-निशान मिट जाएगा।