आसनसोल

चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

कई सामान बरामद

आसनसोल : आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत भगतसिंह मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट बंद चाय की दुकान से दिनदहाड़े चोरी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्कार किया गया। अभियुक्त का नाम मोहमद जहांगीर है, जो आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड इलाका का रहने वाला है। पुलिस ने दो एल्युम्युनियम का डेगची, दो सस्पेंन, तीन मग और एक केतली बरामद किया है। गौरतलब है कि भगत सिंह मोड़ पर तैनात साउथ ट्रैफिक पुलिस ने अभियुक्त को रंगेहाथ पकड़ा और एसआई बिप्लब बनर्जी ने चोर को चोरी के सामान के साथ टोटो पर बैठाकर साउथ पीपी ले जाकर एसएसआई बैधनाथ चटर्जी को सौंप दिया। वहीं साउथ पीपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अभियुक्त का लिंक कहां-कहां और किसके किसके साथ है। इस मौके पर एसआई बिप्लब बनर्जी, कांस्टेबल नुरुल हसन, सिविक वॉलेंटियर तारकनाथ, निषाद अहमद उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT