आसनसोल

70 हजार रुपये समेत कई उपकरणों की चोरी करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

आसनसोल : बीते 28 जून को सालानपुर थाना अंतर्गत आलडीह मोड़ में एक व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक दुकान का दरवाजा तोड़कर वहां से 70 हजार रुपये समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर ली गई थी। उक्त मामले को लेकर सालानपुर थाना पुलिस ने मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले वाले अभियुक्त का नाम राहुल गिरी बताया गया है जिसे गुरुवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त चोरी गए पैसे व उपकरणों की बरामदगी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे 4 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। उक्त मामले पर अजय कुमार मंडल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि बीते 28 जून को शिकायतकर्ता के दुकान जाने पर पता चला कि किसी ने उनके दुकान का दरवाजा तोड़कर वहां से 70 हजार रुपये समेत कुछ उपकरणों की चोरी कर ली गई है। फिलहाल पुलिस के स्तर से मामले की छानबीन जारी है।

SCROLL FOR NEXT