बर्नपुर : दामोदर-बर्नपुर सेक्शन के बीच स्थित सुरंग गेट के पास आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा छापेमारी कर एक व्यक्ति को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बंटी शर्मा (32) है। सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओसी एके गोराई की देखरेख में दामोदर- बर्नपुर सेक्शन के बीच सुरंग गेट के पास पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति लगभग 2 फीट लंबी रेल लाइन के कटे हुए टुकड़े को लेकर जा रहा था। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने छापेमारी कर अवैघ रूप से ले जा रहे लोहे के टुकड़े के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद आरपी (यूपी) अधिनियम की धारा 3 (ए) के तहत मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर में मामला संख्या 03/25 दर्ज किया गया और अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीजेएम आसनसोल के एलडी कोर्ट में भेज दिया गया।